South Africa's legendary fast bowler Dale Steyn announced his retirement from all forms of cricket on Tuesday 31 August. He took this decision because Steyn was running out of his national team for a long time and neither did he see his future in the South African team. Dale Steyn is such a bowler who has ruled in every format of cricket for a few years not a whole decade.During one talk, when he was asked which is the most memorable wicket for him in his life, he said that his first Test wicket is his most memorable wicket.
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन में मंगलवार 31 अगस्त को क्रिकेट के हर प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने ये फैसला इसीलिए लिया क्युकी स्टेन लम्बे समय से अपनी राष्ट्रिय टीम से बाहर चल रहे थे और न ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टीम में अपना भविष्य दिखाई दे रहा था। डेल स्टेन एक ऐसे गेंदबाज़ है जिन्होंने कुछ साल नहीं पूरे 1 दशक तक क्रिकेट के हर प्रारूपों में राज किया है। एक बात चित के दौरान जब उनसे पूछा गया की उनके लिए उनकी ज़िन्दगी की सबसे यादगार विकेट कौन-सी है तो उन्होंने कहा की उनकी पहली टेस्ट विकेट ही उनकी सबसे यादगार विकेट है।
#DaleSteyn #SouthAfrica #TestWicket