ओवैसी की पार्टी पर निशाना साध बोले भाजपा नेता- AIMIM और तालिबान, दोनों के मुद्दे एक जैसे | BJP Leader Campare AIMIM with Taliban

Jansatta 2021-08-31

Views 1.6K

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कलबुर्गी नगर निगम चुनावों से पहले असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम (AIMIM) की तुलना अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले एक सैन्य संगठन तालिबान से कर विवाद खड़ा कर दिया है....कलबुर्गी में आगामी निगम चुनावों के लिए एआईएमआईएम की साख के बारे में पूछे जाने पर... भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि (CT Ravi) ने कहा कि.... "एआईएमआईएम कर्नाटक के तालिबान की तरह है। तालिबान, एआईएमआईएम और एसडीपीआई के मुद्दे समान हैं। तालिबान को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS