दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक अब नए कलेवर में नजर आएंगे। यह क्लीनिक अब पहले से ज्यादा आकर्षक और सुविधाओं से लैस होंगे। जरूरत पड़ने पर इन्हें एक से दूसरी जगह स्थानांतरित भी किया जा सकेगा। इस प्रकार का पहला मोहल्ला क्लीनिक स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विधानसभा जिले शकूरबस्ती में बन रहा है।
#Mohallaclinics #AAP #CMArvindkejriwal