Big news is coming out of the IPL, one of which is Rishabh Pant to continue as the captain of Delhi Capitals. Rishabh Pant was named captain in his place by Delhi Capitals after Shreyas Iyer was injured. Under the captaincy of Rishabh Pant, the Delhi team has won 6 out of 8 matches and is currently at the first place. The second phase of IPL 14 is to be played in the UAE from September 19 for which the players of Delhi Capitals have reached UAE and started training after completing their Quarantine.
आईपीएल से बड़ी खबरे सामने आ रही जिनमें से एक है ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल का कप्तान बने रहना। दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को उनकी जगह पर कप्तान बनाया था। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने 8 में से 6 मुकाबले जीते है और इस वक़्त पहले स्थान पर बानी हुई है। आईपीएल 14 का दूसरा चरण 19 सितम्बर से UAE में खेला जाना है जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं और क्वा रंटीन पूरा करने के बाद ट्रेनिंग कर शुरू कर दी है।
#IPL2021 #RishabhPant #DelhiCapitals