Not only this, Kanha was called 'Makhan Chor'. The benefits of butter are so many that after knowing that you will not be able to stop yourself from eating it. If you see, then get out of this confusion and consider these benefits of homemade butter.
कान्हा ऐसे ही नहीं 'माखन चोर' कहलाते थे। मक्खन के फायदे ही इतने हैं कि इतने अधिक हैं कि जानने के बाद आप खुद को इसे खाने से रोक नहीं पाएंगे।'डाइट' और 'लो फैट' डाइट के बढ़ते चलन में आप अगर इसे महज फैट्स और कैलोरी बढ़ाने वाली चीज के रूप में देखते हैं तो इस गफलत से बाहर निकलिए और घर के बने मक्खन के इन फायदों पर गौर करें।
#ButterBenefits