The festival of Janmashtami is celebrated across the country on the Ashtami of Krishna Paksha of Bhadrapada month. This time this festival is being celebrated on 30th August, Monday. Janmashtami is being celebrated across the country from now on. The market is littered with Laddu Gopal's clothes, jewelry and worship items. There is also a lot of craze among people regarding Janmashtami. Lord Krishna was born on this day in Mathura. Then Gokul was sent. Where his birthday was celebrated with great pomp. People keep fast on Janmashtami. And after 12 o'clock in the night, they are bathed and put on new clothes and ornaments. Not only this, Kanha ji is offered a variety of dishes. There is a custom of offering 56 Bhog to Kanha ji on this day. Do you know when this tradition started and why 56 Bhog is offered to them.
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार ये पर्व 30 अगस्त, सोमवार को मनाया जा रहा है. देशभर में जन्माष्टमी की धूम अभी से देखने को मिल रही है. लड्डू गोपाल के वस्त्र, गहने और पूजा के सामान से मार्केट अटा पड़ा है. लोगों में भी जन्माष्टमी को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने मथुरा में जन्म लिया था. फिर गोकुल भेज दिया गया था. जहां उनका जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी पर लोग व्रत रखते हैं. और रात्रि 12 बजे के बाद उन्हें स्नान करवा कर, नए वस्त्र और गहने पहनाए जाते हैं. इतना ही नहीं, कान्हा जी को तरह-तरह के व्यंजन का भोग लगाया जाता है. इस दिन कान्हा जी को 56 भोग लगाने की परंपरा का रिवाज है. क्या आप जानते हैं ये परंपरा कब शुरू हुई और उन्हें 56 भोग क्यों लगाए जाते हैं.
#Janmashtami2021 #56BhogKanha