आगरा, 28 अगस्त: खबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से है। यहां राजामंडी स्थित एमएम चैरिटेबल अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, परिवार के कुछ लोग अपने मासूम बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जिसका सिर कुकर में फंसा हुआ था। डॉक्टरों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुकर को ग्लाइडर से काट कर बच्चे की जान बचा लिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।