Indian Ministers and Their Education: हर राज्य की जनता चाहती है कि उनके राज्य की कमान संभालने वाला नेता पढ़ा लिखा हो...हमारे देश में कई राज्यों के मुख्यमंत्री काफी पढ़े लिखे हैं....इनमें अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से लेकर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) तक का नाम शामिल है.... आज बात 10 राज्यों के मुख्यमंत्री की करेंगे...और बताएंगे हमारे मुख्यमंत्री कितने एजुकेटेड हैं.