Ram Vilas Paswan Story: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party – LJP) के संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने जितनी कम उम्र में कामयाबी पाई थी, उतनी जल्दी ही उन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा। चिराग पासवान (Chirag Paswan) जब बहुत छोटे थे, उस वक्त 1984 के सिख विरोधी दंगों (Anti Sikh Roits) की वजह से पासवान का घर जला दिया गया और पूरा परिवार बेघर हो गया। तब कांग्रेस (Congress) के ही एक वरिष्ठ नेता ने राम विलास पासवान की मदद की थी। क्या था वो पूरा मामला आइये जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...