देहरादून, 27 अगस्त: पिछले 48 गंटों से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिसने भारी तबाही मचाई है। भारी बारिश के चलते देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल ढह गया है। यह पुल जाखन नदी के ऊपर बना हुआ था। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुल से गुजर रहीं कई गाड़ियां नदी में गिर गईं। हालांकि, किसी के हताहत होने की अभी कोई जानकारी नहीं है। वहीं, देहरादून के डीएम आर. राजेश कुमार ने बताया कि इस मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।