नई दिल्ली, 26 अगस्त। दिल्ली में एक बार फिर से 'ब्रेक मानसून' हो गया है,जो कि इस सीजन में तीसरी बार हुआ है। जिसके चलते दिल्ली में अगले चार दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि शुक्रवार को हल्की-फुल्की बूंदा-बादी होने के आसार नजर आ रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक इस वक्त मानसून का कम दबाव वाला क्षेत्र हिमालय की तलहटी के पास है , ये स्थिति एक-दो दिनों तक रहने वाली है इसलिए दिल्ली में बादल अगले चार दिन तक नहीं बरसने वाले हैं।