Sunil Gavaskar says Kohli should seek Tendulkar's Help to get rid of his poor Form | वनइंडिया हिंदी

Views 126

Kohli's drought has been a huge concern for the Indian team and Gavaskar feels the 32-year-old needs to avoid playing the cover drive for a while in order to come out of this rough patch. Team India's Former Captain Sunil Gavaskar also adviced Virat Kohli to get out of his poor form. Gavaskar said Kohli needs to talk to Sachin Tendulkar to get rid of his Worst Form.

Team India और England के बीच Leeds के मैदान पर 5 मैचों की Test Series का तीसरा Match जारी है। Team India Test Series में 1-0 की लीड प्राप्त कर चुकी लेकिन इस Match में Virat Kohli एंड कंपनी के हाल बुरे लग रहे हैं। दरदासल 5 मैचों की Test Series के 3rd Test Match Virat Kohli Toss जीतकर England को पहले गेंदबाज़ी करने का न्योता दिया। भारतीय Team के कप्तान का ये फैसला बिलकुल सही साबित हुआ लेकिन England के दृश्टिकोण से, England ने पहली पारी में भारतीय टीम की कमर तोड़ दी और भारत को पहली पारी मात्र 78 रनों पर सिमट दिया। इस मैच में एक बार बार भारतीय कप्तान Virat Kohli का बल्ला खामोश रहा। Virat Kohli 7 रन बनाकर आउट हुए। साथ ही साथ Virat Kohli ने International Cricket में 50 Innings पुरे कर लिए हैं बिना किसी शतक के। अब पूर्व भारतीय कप्तान Sunil Gavaskar ने Team India के मौजूदा कप्तान Virat Kohli को अहम् सलाह दी है। Gavasakar ने Virat Kohli को उनके बुरे फॉर्म से निकलने के लिए ये सलाह दी है।

#INDvsENG #ViratKohli #SunilGavaskar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS