New Zealand batsman Finn Allen tested positive for covid 19 in bangladesh | वनइंडिया हिंदी

Views 567



New Zealand batsman Finn Allen has tested positive for coronavirus while preparing for a series in Bangladesh, the tourists' national cricket board said on Tuesday. The 22-year-old, who only made his international debut this year, has been put into quarantine at the team hotel in Dhaka, New Zealand Cricket said. Allen was one of two members of the New Zealand squad who had arrived early to prepare for the five Twenty20 games that start September 1.


न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन बांग्लादेश पहुंचने पर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। बता दें कि एलेन का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। रवानगी से पहले उनके सभी टेस्ट निगेटिव आए थे। वहीं, ढाका पहुंचने के 48 घंटे बाद उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है।न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा, 'एलेन को टीम होटल में पृथकवास पर रखा गया है और उनमें वायरस के हल्के लक्षण हैं। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एलेन का उपचार कर रहे हैं ।


#FinnAllen #NZvsBAN #CovidPositive

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS