क्या ये आपके साथ भी होता है कि आप कोई काम कर रहे हो और अचानक लंच में चावल खाने के बाद, आपको सुस्ती आने लगती है और नींद की वजह से आंखे भारी होनी लगती है? क्योंकि आप आलस और सुस्ती महसूस करने लगते हैं! खैर, यह अकेले आपकी कहानी नहीं है! ये सामान्य है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि चावल खाने के बाद अचानक से झपकी लेने की इच्छा क्यों होती है?
#Rice #LunchTips