टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (SurbhiJyoti) कुबुल है, नागिन 3 जैसे छोटे पर्दे के कई पॉपुलर शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं. अपने एक्टिंग टैलेंट के अलावा सुरभि ज्योति (SurbhiJyoti) अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल केलिए बेहद पॉपुलर हैं. सुरभि आए दिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से लगातार जुड़ी रहती है. वे टीवी शोज के अलावा कई फोटोशूट्स में भी नजर आती है. सुरभि को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स और स्टाइल्स की अच्छी जानकारी है. जिनमें वह बेहद ही खूबसूरत लगती है और उनके लुक्स लोगों को इंस्पायर भी करते हैं.
#SurbhiJyoti #Surbhifestyle #SurbhiOutfits #NewsNationTV