Now only a few days are left for IPL 14 to start. All the teams have gathered in the tournament and soon all the teams will leave for Dubai with their players. Now with this, many teams have faced many major setbacks before the big IPL second phase, which includes teams like Rajasthan, Bangalore and Kolkata. Let us tell you that many foreign players refused to participate in the second phase of IPL, which includes many big names.This is the player who will play T20 World Cup but due to some personal reasons, he has withdrawn his name from IPL.
आईपीएल 14 को शुरू होने में अब कुछ दिनों का ही समय बचा हुआ। सभी टीम त्यारी में जुट गई है और जल्द ही सभी टीमें अपने खिलाड़ियों के साथ दुबई के लिए रवाना हो जाएगी। अब इसी के साथ कई टीमों को बड़े आईपीएल दूसरे फेज़ से पहले कई बड़े खटके लगे है जिसमें राजस्था, बैंगलोर और कोलकाता जैसी टीमें शामिल है। आपको बता दे की आईपीएल के दूसरे फेज़ में कई विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने से इंकार कर दिया जिसमे कई बड़े नाम शामिल है। ये वो खिलाड़ी है जो टी20 विश्व कप तो खेलेंगे मगर किन्ही निजी कारणों के चलते इन्होने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।
#IPL2021 #IPLSeason14 #IPLSecondPhase