Before the third wave of corona, a massive vaccination campaign is being conducted across the country. Many countries of the world are planning to give the third dose to the people who have taken both the doses of corona vaccine. It is also being called booster shot. Can people in India also need to be given a third dose? In response to this question, Dr Randeep Guleria, Director, AIIMS has said that at present there is not enough data available in India regarding the need for the third dose.
कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले देशभर में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। दुनिया के कई देश कोरोना टीका के दोनों डोज ले चुके लोगों को तीसरी डोज देने की योजना बना रहे हैं। इसे बूस्टर शॉट भी कहा जा रहा है. क्या भारत में भी लोगों को तीसरे डोज दिए जाने की जरूरत पड़ सकती है। इस सवाल के जवाब में एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि इस समय भारत में तीसरे डोज की जरूरत को लेकर पर्याप्त आंकड़े मौजूद नहीं हैं।
#Ccronavaccine #EBoosterdose #Randeepguleria