नैनीताल-ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरभट्टी पुल से सटी बलियानाला की पहाड़ी से पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर कर हाइवे पर आ गया। हाईवे पर मलबा आने से सड़क के दोनों ओर यातायात अवरुद्ध हो गया है। हाईवे पर भूस्खलन देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए बस से उतरकर भागने लगे।
#Nainitallaindslide #Uttarakhand #landslide