Prime Minister Narendra Modi on Friday laid the foundation stone of Mata Parvati temple, Somnath Samudra Darshan and museum in the Somnath temple complex of Gujarat, PM Modi had participated in the virtual foundation and inauguration program. Prime Minister Narendra Modi while addressing the ceremony virtually Said that in the Somnath temple one does not see just a temple, but there is such an existence which declares the values of humanity. PM Modi said that faith cannot be crushed by terror.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर परिसर में माता पार्वती मंदिर के शिलान्यास, सोमनाथ समुद्र दर्शन तथा संग्रहालय का शिलान्यास किया, पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए थे.समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर में किसी को सिर्फ एक मंदिर नहीं दिखता है, बल्कि ऐसा अस्तित्व है जो मानवता के मूल्यों की घोषणा करता है. पीएम मोदी ने कहा कि आस्था को आतंक से नहीं कुचला जा सकता है,
#PMModi #Gujarat #SomnathTemple