1942 में अंग्रेज कलेक्टर ने चित्तू पांडेय को सौंपा था बलिया का शासन, 4 दिन तक आजाद था UP का ये ज़िला

Jansatta 2021-08-20

Views 97

When Ballia, UP Become free from British Rule in 1942: 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में आजाद हुए देश के तीन जिलों में से एक उत्तर प्रदेश का बलिया जिला 19 अगस्त 2021 को अपनी आजादी की 79वीं वर्षगांठ मना रहा है। 15 अगस्त 1947 में भारत की आजादी से पांच साल पहले यूपी के इस जिले ने 4 दिन के लिए ही सही मगर खुद को आजाद तो करवा ही लिया था...वो आजादी इसलिए भी खास थी क्योंकि खुद तत्कालीन ब्रिटिश कलेक्टर (British Collector) ने आधिकारिक तौर पर प्रशासन स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय को सौंपा था...यही वजह थी कि बलिया पर दोबारा नियंत्रण हासिल करने का ऐलान उस वक्त अंग्रेजों ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस पर किया था...उस ऐतिहासिक पल को याद कर रही है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS