India defeated England by 151 runs in the historic match between India vs England at Lord's. This match was not at all like any normal match because in this match the players of both India and England were seen fighting with each other. Now former England spinner Monty Pansar has given his statement regarding this match. According to Monty Panesar, it was heavy for England to mess with the Indians, due to which they lost this match. Panesar told the real culprit of this to the head coach of England.
लॉर्ड्स के मैदान पर हुए भारत बनाम इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक मुकाबले में भारत ने इंग्लंड को 151 रनों से करीरी शिकस्त दी थी। ये मुकाबला किसी आम मुकाबले जैसा बिलकुल भी नहीं था क्युकी इस मुकाबले में भारत और इंग्लैंड दोनों के खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नज़र आये। अब इसी मुकाबले को ले कर इंग्लैंड के पूर्व फिरकी गेंदबाज़ मोंटी पंसार ने अपना बयान दिया है। मोंटी पनेसर की माने तो भारतियों से पंगा लेना इंग्लैंड के भारी पड़ा जिसकी वजह से वो ये मैच हारे। पनेसर ने इसका असली दोषी इंग्लैंड के हेड कोच को बताया।
#IndvsEng2021 #MontyPanesar #IndianCricketTeam