नई दिल्ली, 20 अगस्त: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को गुरुवार (19 अगस्त) को अचानक ट्रेन में देखकर सारे यात्री हैरान हो गए थे। भुवनेश्वर से रायगड़ा जाने वाली चलती ट्रेन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों से रेल सुविधा और सफाई पर फीडबैक लिया। रेल मंत्री चार दिन के जन आशीर्वाद यात्रा के लिए उड़ीसा पहुंचे हैं। इसी दौरान अश्विनी वैष्णव भुवनेश्वर से रायगड़ा जाने के लिए एक ट्रेन में सवार हुए थे। रात के वक्त यात्रा करते समय मंत्री ने रेल सुविधाओं पर फीडबैक लेने के लिए चलती ट्रेन में ही यात्रियों के साथ बातचीत शुरू कर दी। फीडबैक लेने के साथ-साथ अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और देश के विकास को लेकर सोच से भी अवगत कराया। पूर्व आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव को पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।