Muharram 2021: The month of Muharram is the first month of the Islamic calendar. This month is considered very important for the people of Shia and Sunni Muslim community. According to Islamic beliefs, Hazrat Imam Hussain, the grandson of Prophet-e-Islam Hazrat Muhammad, was martyred in the month of Muharram along with family and friends in the battle of Karbala, due to which it is also considered as the month of sorrow. If we look at the English calendar, this year the Islamic month of Muharram has started from August 11. Ashura is the tenth day of Muharram and Muharram is celebrated on this day. Watch Muharram Tajiya 2021: Tajiya Muharrram FULL VIDEO.
Muharram 2021: मोहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। यह महीना शिया और सुन्नी मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन को इसी मोहर्रम के महीने में कर्बला की जंग में परिवार और दोस्तों के साथ शहीद कर दिया गया था, जिसके चलते इसे गम का महीना भी माना जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर को देखें तो इस साल मोहर्रम का इस्लामिक महीना 11 अगस्त से शुरू हुआ है। मोहर्रम का दसवां दिन आशूरा होता है और इस दिन मोहर्रम मनाया जाता है। वीडियो में देखें ताजिया मुहर्रम की पाक झलक ।
#MuharramTajiyaFullVideo