Fake Covishield Vaccination India: डब्लूएचओ (WHO) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भारत (India) और यूगांडा (Uganda) में नकली कोविशील्ड वैक्सीन (Fake Covishield Vaccine) पाई गई है। सीरम इस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने भी इस बात की पुष्टि की है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि आपको लगी कोरोना वैक्सीन (Covid 19 vaccine) असली है या नकली, ये कैसे पहचाने...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...