Uttarakhand से लगे China Border के नजदीक चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सोमवार को वायुसेना का एएन-32 विमान उतारा और फिर उड़ान भरी। इस दौरान विमान से वायुसेना के अधिकारी और सेना के 28 जवान उतरे और फिर तुरंत वापस विमान में बैठ गए। यह जवानों का विशेष अभ्यास था। यह अभ्यास अगले एक पखवाड़े तक जारी रहने की संभावना है।