Muharram and Scindia Family Connection: पीएम मोदी के कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का परिवार ग्वालियर की जनता के लिए आज भी खासी अहमियत रखता है....इसकी वजह हर समुदाय के लिए सिंधिया घराने (Scindia Family) का प्यार ही है। इस परंपरा को ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) ने भी निभाया और उनके दादा जीवाजी राव सिंधिया और दादी राजमाता विजयाराजे सिंधिया (vijayaraje scindia) ने भी...मुहर्रम और ताजिओं के साथ सिंधिया राजघराने का जुड़ाव महादजी शिंदे और माधोराव सिंधिया के वक्त से ही बड़ा गहरा है। ऐसा ही एक किस्सा जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम आपके लिए पेश कर रहे हैं।