आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव उंदेरा स्थित मंदिर की जमीन से जुड़े विवाद के चलते 14 वर्ष तक हनुमान जी की प्रतिमा थाने में रखी रही। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले थाना दिवस में इस विवाद का पटाक्षेप हो गया। इसके बाद शनिवार को हनुमान जी की प्रतिमा को थाने से निकलवाकर पुन: गांव के मंदिर में स्थापित करा दिया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा की।