75 व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 आजादी के दिन झंडा फहराने के बाद पत्रकारों ने पौधे लगाए इस्माईल पत्रकार
सभी भारत वासियों को डीटीवी न्यूज़ चैनल की टीम की तरफ से 75 वा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बता दें कि आज 15 अगस्त के दिन हमारा देश आजाद हुआ था इसी की खुशी में आज हम लोगों ने झंडा फहराने के बाद 15 अगस्त की याद में अपनी भारत भूमि पर पेड़ लगाए क्योंकि जिस तरह हमारे लिए आजादी महत्वपूर्ण रखती है उसी तरह हमारी जिंदगी में पेड़ पौधे बहुत अहमियत रखते हैं चलिए पहले हम आपको आजादी के बारे में कुछ बताते हैं
हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन
लाल किले पर फहराता तिरंगा; स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहरते झंडे अनेक इमारतों व स्थानों पर देखे जा सकते हैं।
अनुयायी भारत प्रकार
राष्ट्रीय अवकाश उत्सव
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को संबोधन, झंडे को फहराना, परेड, देशभक्ति के गीत राष्ट्रगान,
तिथि 15 अगस्त आवृत्ति प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं। 15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। महात्मा गाँधी के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में लोगों ने काफी हद तक अहिंसक प्रतिरोध और सविनय अवज्ञा आंदोलनों में हिस्सा लिया। स्वतंत्रता के बाद ब्रिटिश भारत को धार्मिक आधार पर विभाजित किया गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान का उदय हुआ। विभाजन के बाद दोनों देशों में हिंसक दंगे भड़क गए और सांप्रदायिक हिंसा की अनेक घटनाएं हुईं। विभाजन के कारण मनुष्य जाति के इतिहास में इतनी ज्यादा संख्या में लोगों का विस्थापन कभी नहीं हुआ। यह संख्या तकरीबन 1.45 करोड़ थी। भारत की जनगणना 1951 के अनुसार विभाजन के एकदम बाद 72,26,000 मुसलमान भारत छोड़कर पाकिस्तान गये और 72,49,000 हिन्दू और सिख पाकिस्तान छोड़कर भारत आए।
इस दिन को झंडा फहराने के समारोह, परेड और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है। भारतीय इस दिन अपनी पोशाक, सामान, घरों और वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित कर इस उत्सव को मनाते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ देशभक्ति फिल्में देखते हैं, देशभक्ति के गीत सुनते हैं । पेड़ लगाने में सहयोग मुस्ताक सपान असलम पत्रकार और हमको तो आप जानते ही हैं यानी इस्माइल पत्रकार नीमका क्या आपने भी झंडा फहराने के बाद 15 अगस्त की याद में पेड़ लगाया आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा
#स्वतंत्रतादिवस #15अगस्त #आजादी #पौधेलगाएं #dtvNews