Independence Day: Why is kite-flying on every Independence Day in India
आजादी के 74 साल पूरे हो चुके है और हम 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। देश मेंIndependence Day को लेकर तैयारियां चल रही है। कल भारत 75th Independence Day मनाएगा। इस दिन पतंग (Kites) उड़ाने की भी परंपरा है। आप भी 15 अगस्त (15 August) के मौके पर छत पर चढ़कर पतंग उड़ाते होंगे या फिर उड़ाई होगी। फिर भी ऐसे बहुत से लोग है, जो नहीं जानते कि 15 अगस्त और पतंग का रिश्ता क्या है।
#IndependenceDay #15August #SwatantrataDiwas