अनिल कपूर की दूसरी बेटी प्रोड्यूसर रिहा कपूर अपने बॉयफ्रेंड कारण बुलानी से शादी कर रही हैं। रिहा और करण पिछले 13 सालों से रिलेशनशिप में हैं और उन्होंने हमेशा खुलकर अपने रिश्ते को मीडिया के सामने रखा। रिहा अक्सर करण के साथ इंस्टाग्राम में फोटोज़ डालती रहती हैं। शादी जुहू में अनिल कपूर के घर पर ही होगी। शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और घरवाले ही शामिल होंगे।