Floods have caused havoc in many states of the country. 24 districts of Uttar Pradesh are currently in the grip of floods. Many rivers including Ganga, Yamuna are in spate, which is hitting the cities. The water of both Ganga and Yamuna rivers has wreaked havoc in the Sangam city of Prayagraj. Many areas are completely submerged in water. On the other hand, even in Varanasi, the river Ganges is showing a fierce form. In Mahad tehsil of Raigad district of Maharashtra, 94 houses were completely damaged in July due to torrential rains and subsequent floods.
देश के कई राज्यों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश के 24 जिले इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, यमुना समेत कई नदियां उफान पर हैं, जिसकी मार शहरों पर पड़ रही है. संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों ही नदियों के पानी ने कहर बरपा रखा है. कई इलाके पूरी तरह से पानी में डूबे हैं. उधर वाराणसी में भी गंगा नदी रौद्र रूप दिखा रही है. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की महाड तहसील में जुलाई में मूसलाधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ से 94 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए
#Flood #UPFlood #BiharFloodUpdate