The second match of the five-match Test series between India and England is being played at Lord's, in this match, England won the toss and decided to bowl first, Team India batting first in this match, KL Rahul's strong Scored a century and Team India scored 364 runs, on the second day Pant and Jadeja carried Team India's score to some extent, in this match once again England's swashbuckling bowler James Anderson bowled brilliantly and took five wickets in the first innings.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, इस मैच में पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के दमदार शतक लगाया और टीम इंडिया ने 364 रन बनाए, दूसरे दिन पंत और जडेजा ने कुछ हद तक टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ाया, इस मैच में एक बार फिर इंग्लैंड के धुंरधर गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की और पहली पारी में पांच विकेट निकाले।
#IndvsEng #2ndTest #JamesAnderson