England cricket team T20 England men's team and women's team will tour Pakistan After a long time, the England team will tour Pakistan for two T20 matches in October, the Pakistan Cricket Board announced on Friday. The matches will be played on October 13 and 14 at the Pindi Cricket Stadium in Rawalpindi. Eoin Morgan's team along with women's team captain Heather Knight will reach Islamabad on October 9 and the men's team will leave for Dubai on October 15, where the T20 World Cup is to be held. At the same time, the England women's team will play a three-match ODI series against the hosts at the Pindi Cricket Stadium on October 17, 19 and 21.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 वइंग्लैंड की पुरुष टीम और महिला टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी, लंबे समय के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी, अक्टूबर में दो टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि दोनों मैच 13 और 14 अक्टूबर को रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इयोन मोर्गन की टीम महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट की टीम के साथ 9 अक्टूबर को इस्लामाबाद पहुंचेगी और मेंस टीम 15 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होगी, जहां टी20 विश्व कप होना है। वहीं, इंग्लैंड की महिला टीम 17, 19 और 21 अक्टूबर को पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मेजबानों के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी।
#Eng #Pak #T20ISeries