बिना रिसर्च और नक्शे के कैसे हुआ भारत-पाक का बंटवारा, Radcliffe Line का हैरान कर देने वाला सच

Jansatta 2021-08-13

Views 33

Story of India-Pak Partition and Radcliffe Line: हर साल 15 अगस्त को भारत अपना स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) मनाता है और इससे एक दिन पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान अपना स्थापना दिवस...मगर जश्न-ए-आजादी (Jashn-e-Azadi) की खुशियों के बीच एक दर्द हमेशा रह-रह कर उभर जाता है और वो है 1947 में हुआ भारत-पाकिस्तान बंटवारा...दोनों देशों के बीच खींची गई सरहद को आधिकारिक तौर पर रेडक्लिफ लाइन कहते हैं...मगर कम ही लोगों को पता है कि नक्शे पर इस लकीर को खींचने वाले सिरिल रेडक्लिफ (Cyril Radcliffe) 1947 से पहले कभी भारत आए ही नहीं थे.. विभाजन के कड़वे सच पर पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट.

Share This Video


Download

  
Report form