पंचमी तिथि में जन्म लेने वाला व्यक्ति व्यवहार विषयों में कुशल होता है. वह ज्ञानी होता है. तथा उसके गुणों की प्रशंसा सर्वत्र होती है. ऎसा व्यक्ति माता-पिता का भक्त होता है. दान-धर्म कार्यों में भाग लेने वाला होता है. व्यक्ति के प्रेम प्रसंग अल्पकालीन होते हैं. जातक न्याय के मार्ग पर चलने वाला होता है.
#NagPanchami2021