#HimachalPradeshLandslide #KinnaurLandslide #HimachalKinnaurNationalHighway #HRTCBus
Himachal Pradesh में बुधवार को पहाड़ से गिरी चट्टानों से हुए हादसे में कुल मिलाकर अब तक 13लोगों की मौत हो गई है वहीं 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है जबकि 14घायलों को मलबे से निकाल लिया गया है। गुरुवार सुबह फिर से Rescue Operation तेज हो गया है। वहीं चट्टानों में दबी HRTC Bus का पता भी चल गया जो शुक्रवार सुबह क्षतिग्रस्त हालत में मिली।