काबुल, अगस्त 11: अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक बढ़ता जा रहा है। तालिबान ने रविवार तक कुंदुज समेत उत्तरी अफगानिस्तान के कई शहरों पर कब्जा कर लिया। तालिबान ने पिछले चार दिनों में छह प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा किया है। अफगानिस्तान के कई शहरों पर कब्जा कर चुके तालिबान ने वहां क्रूर हत्याएं भी की हैं। इसी बीच तालिबान ने देश की उत्तरी प्रांतीय राजधानी कुंदुज के एयरफोर्स बेस पर कब्जा कर लिया है। इतनी ही नहीं तालिबान ने अफगान एयरफोर्स को भारत द्वारा दिए गए चार एमआई-24 हिंद हेलिकॉप्टर में से एक चॉपर कब्जा कर लिया है।