Kerala has reported over 40,000 cases of breakthrough Covid-19 infections, which are of people contracting the disease a second time or were fully vaccinated.Top health ministry sources privy to the containment and mitigation work being done in Kerala have said that the role of a new coronavirus variant cannot be ruled out. Watch video,
देशभर में फैले Corona संकट के बीच Kerala में एक बार फिर कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. यहां रोजाना करीब 20 हजार के आस पास कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं साथ ही केरल में 40 हजार से ज्यादा ब्रेकथ्रू इंफेक्शन के मामले भी सामने आए हैं यानी ये 40 हजार वो लोग हैं जो कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. जो की हैरान कर रहा है. इसके बाद से ही केरल में कोरोना के New Varaint के फैलने की आशंका भी जताई जा रही है. देखिए वीडियो
#Kerala #CoronaNewVariant