School Reopening in India: कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की चर्चा और डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) के डर के बीच देश कई राज्यों ने स्कूल -कॉलेजों को दोबारा खोलने का फैसला किया है। कुछ राज्यों में स्कूल-कॉलजे खुल चुके हैं और कुछ राज्यों में खुलने वाले हैं...ऐसे में बच्चों के मां-बाप डरे हुए हैं कि उनके लाडलों को कोविड 19 (Covid19) के खतरे से बचाते हुए पढ़ाई राह पर फिर से कैसे आगे बढ़ाना है...जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन बातों को दोबारा याद दिला रहे हैं, जिन्हें अगर आपके बच्चे ने अपनी आदतों में शामिल कर लिया तो कोरोना का खतरा बेहद कम हो जाएगा...