Hariyali Teej will be celebrated on 11 August 2021. According to the scriptures, once a woman starts the Hariyali Teej fast, she cannot leave this fast without Udyapan. If you also want to observe the fast of Hariyali Teej and want to know the method of doing this fast, then we will tell you the complete method of fasting for Hariyali Teej. Watch Video of Hariyali Teej Vrat Udyapan Vidhi.
हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। लेकिन कई बार किसी कुछ कारणों की वजह से व्रत को छोड़ना पड़ जाता है। लेकिन किसी व्रत का उद्यापन किए बिना उस व्रत को छोड़ने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता। इसी प्रकार से यदि आप भी हरियाली तीज के व्रत का उद्यापन करना चाहती हैं तो आज हम आपको हरियाली के व्रत के उद्यापन (Hariyali Teej Vrat Udyapan) की संपूर्ण विधि बताएंगे तो चलिए जानते हैं हरियाली तीज के व्रत की उद्यापन विधि। शास्त्रों के अनुसार यदि कोई महिला एक बार हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Fast) प्रारंभ कर दे तो बिना उद्यापन के इस व्रत को छोड़ नहीं सकती। यदि आप भी हरियाली तीज के व्रत का उद्यापन करना चाहती हैं और इस व्रत की उद्यापन विधि जानना चाहती हैं तो हम आपको हरियाली तीज के व्रत की संपूर्ण विधि बताएंगे।
#HariyaliTeejVratUdyapanVidhi