बिना ब्लाउज के साड़ी पहने मौनी रॉय का दिखा ग्लैमरस लुक, कुछ ही देर में वायरल हुईं तस्वीरें
1.
मौनी को साड़ी पहनना काफी पसंद है। उसमें भी वह उतनी ही ग्लैमरस दिखती हैं।
2.
तस्वीरों में मौनी हरे रंग की साड़ी में दिख रही हैं जिस पर गोल्डन कलर का वर्क है।
3.
ग्लैमरस लुक देने के लिए मौनी ने ब्लाउज नहीं पहना है और बैकलेस पोज दे रही हैं।
4.
उन्होंने लुक को कंप्लीट करने के लिए बड़े इयररिंग्स पहने हैं। साथ ही आंखों का मेकअप डार्क रखा है।
5.
तस्वीरें शेयर करते हुए मौनी लिखती हैं कि ‘काजल और ढेर सारा प्यार। बंगाली साड़ी गर्ल हमेशा।
6.
मौनी की ये तस्वीरें एक मैगजीन के लिए कराई गई फोटोशूट के दौरान की हैं।
7.
कुछ ही देर में उनकी इन तस्वीरों पर दो लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
8.
मौनी को सीरियल नागिन के लिए जाना जाता है। इसके साथ उन्हें सीरियल देवों के देव से भी काफी लोकप्रियता मिली।
(All फोटो credits to :
इंस्टाग्राम/ imouniroy)