Monsoon is active in many parts of the country, due to which the rainy season continues in many states. Light to heavy rains are occurring in some states, due to which rivers are in spate and flood-like situation has arisen. Due to rain in UP and Bihar, life has been disturbed, while the Indian Meteorological Department has said in its latest update that today there is a possibility of heavy rain in many districts of Bihar and UP.
मानसून देश के कई हिस्सो में सक्रिय है, इसी वजह से कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. कुछ राज्यों में हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह से नदियां उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. यूपी और बिहार में बारिश की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज बिहार और यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं
#WeatherUpdate #UPWeather #BiharWeather