In the month of Sawan, there is no talk about Mehndi, how can it happen. Raksha Bandhan has the most special importance in this month of Sawan, but the festival of Hariyali Teej and Gudiya is also very important. In these days, women decorate their hands with henna and make up. But only by applying mehndi, the work is not completed, its pleasure comes only when the mehndi is very deep on the hands. By the way, the importance of Mehndi is as much as it is in the month of Sawan. The same happens on festivals like marriage and Karva Chauth. After applying mehndi, every woman wants that the color of mehndi adorned in her hands should be very dark. But many times this does not happen and they feel disappointed. If the color of mehndi adorned in your hands also remains faded, then you can adopt the methods mentioned here to darken it.
सावन के महीने में मेहंदी के बारे में बात न की जाये ये कैसे हो सकता है. सावन के इस महीने में सबसे ख़ास महत्व होता है रक्षा बंधन का लेकिन हरियाली तीज और गुड़िया का त्यौहारभी बेहद महत्त्व रखता है. इन दिनों में महिलाएं हाथों को मेहंदी से सजाती हैं और साज-श्रृंगार करती हैं. लेकिन केवल मेहंदी लगाने भर से ही काम पूरा नहीं होता, इसका आनंद तो तभी आता है जब मेहंदी हाथों पर खूब गहरी रची हो. वैसे मेहंदी की अहमियत जितनी सावन के महीने में होती है. शादी-ब्याह और करवाचौथ जैसे त्यौहार पर भी उतनी ही ज्यादा होती है. मेहंदी लगाने के बाद हर कोई महिला ये चाहती है कि उसके हाथों में सजी मेहंदी का रंग बेहद गहरा हो. लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता और उनको निराशा हाथ लगती है. अगर आपके हाथों में सजी मेहंदी का रंग भी फीका रह जाता है तो इसको गहरा करने के लिए आप यहां बताये जा रहे तरीकों को अपना सकती हैं.
#HariyaliTeej #MehndiDesign