For more than a year, India and Chinese forces have been on the frontline of the war on the Ladakh border. And now the tank regiment has also been stationed here. Not only this, in view of the threat of China in Eastern Ladakh, the Indian Army has also made a lot of changes in its strategy and has greatly improved the standard operating procedure.
पिछले एक साल से अधिक समय से Ladakh border पर India and Chinese forces युद्ध के मोर्चे पर तैनात हैं ,India and China के बीच जिस तरह से पिछले कुछ सालों से तनाव बढ़ा है उसके बाद भारत ने पूर्वी लद्दाख में अपनी सतर्कता को काफी बढ़ा दिया है और अब यहां टैंक रेजिमेंट को भी तैनात किया गया है। यही नहीं भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में चीन के खतरे को देखते हुए अपनी रणनीति में भी काफी बदलाव किया है और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर में काफी सुधार किया है
#IndiaChina #Ladakh