Ind vs Eng 1st Test: Mohammed Siraj and Sam Curran get involved in verbal tussle| Oneindia Sports

Views 27



India fast bowler Mohammed Siraj and England all-rounder Sam Curran were involved in a tense moment on Day 4 of the first Test between the two teams at Trent Bridge, Nottingham on Saturday. Siraj and Curran exchanged a few words after the England batsman cracked a four off the India pacer but before things could get out of hand, Siraj was calmed down by none other than India captain Virat Kohli.



टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिराज और इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुर्रन के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन मामला कुछ ज्यादा गंभीर हो गया था, यहां तक की कप्तान विराट कोहली को बीच बचाव में आना पड़ा था, इंग्लैंड की पारी के 74वें ओवर का है। सिराज ने शॉर्ट और वाइड गेंद फेंकी, जिसपर कुर्रन ने कट शॉट लगाकर चौका लगाया। इसके बाद सिराज बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के पास गए और कुछ कहा। कुर्रन ने पलटवार करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज को बॉलिंग रनअप पर जाने को कहा।कुर्रन के पलटवार से सिराज और झल्ला गए, लेकिन तभी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वहां पहुंचे और भारतीय गेंदबाज को शांत होने को कहा।

#IndvsEng #Siraj #Samcurran

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS