Due to good bowling in the ongoing first test match between India vs England, India got the target of 209 runs. For India, all the four fast bowlers Shami, Bumrah, Siraj, and Thakur showed amazing bowling. India's bowling in this match was so amazing that seeing it, former Pakistani captain Inzamam-ul-Haq could not stop himself without praising the Indian bowlers. Inzamam has praised the Indian bowlers on his YouTube channel.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाज़ी के चलते भारत को 209 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए चारों ही तेज़ गेंदबाज़ शमी, बुमराह, सिराज, और ठाकुर ने कमाल की गेंदबाज़ी कर के दिखाई। इस मैच में भारत की गेंदबाज़ी इतनी कमाल की रही की उसे देख कर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम-उल-हक़ भारतीय गेंदबाज़ों की तारीफ किये बिना खुद को रोक नहीं पाए। इंज़माम ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय गेंदबाज़ों की जम कर तारीफ की है।
#IndvsEng2021 #InzmamUlHaq #IndianBolwlingAttack