बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब से जमानत पर बाहर आए हैं, तब से देश की सियासी हलचल काफी बढ़ गई है। लालू प्रसाद यादव न केवल राजद के कार्यकर्ताओं में नया जोश भर रहे हैं, बल्कि विपक्षी दलों की एकता की कोशिश भी कर रहे हैं, ताकि बीजेपी को चुनावों में मात दी जा सके। लेकिन अब ये आशंका जतलाई जा रही है कि कहीं कानून के हाथों लालू प्रसाद यादव को ही मात न खानी पड़ जाए। जी हां, लालू प्रसाद यादव पर फिर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है। क्या है पूरा मामला आइए देखते हैं