टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी के रोल से फेमस हुईं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) का एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ है जिसमें वह एक चैलेंज को पूरा करने के लिए जबरदस्त एक्सप्रेशंस देती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने 'भाबीजी घर पर हैं' शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.