India's Neeraj Chopra can fulfill his dream of gold for India in Javelin Throw today. Sports lovers are waiting for this match ever since they came to know that Arshad Nadeem of Pakistan will also enter this match. Neeraj had topped Group A in his qualification round. He made it to the finals by throwing 86.65 meters of javelin. No Indian athlete has ever won a medal in the track and field event in the history of the Olympics. Javelin thrower Neeraj Chopra can end this drought at the Tokyo Olympics.
भारत के नीरज चोपड़ा आज जेवलिन थ्रो में भारत के लिए गोल्ड का सपना पूरा कर सकते है। इस मैच का खेल प्रेमियों को तब से इंतजार है, जब से उन्हें ये मालूम पड़ा कि पाकिस्तान के अरशद नदीम भी इस मुकाबले में उतरेंगे। नीरज ने अपने क्वालिफिकेशन राउंड में ग्रुप A में टॉप किया था। उन्होंने 86.65 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में जगह बनाई थी। ओलंपिक के इतिहास में अब तक कोई भी भारतीय एथलीट ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पदक नहीं जीत सका है। टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ इस सूखे को खत्म कर सकते हैं।
#TokyoOlympics2021 #NeerajChopra #IndianAthlete