James Anderson has taken 162 Test matches to get surpass Anil Kumble and only Shane Warner and Muttiah Muralitharan remain ahead of him.England fast bowler James Anderson became the third-highest wicket-taker in Test cricket on Friday. The 39-year-old pacer surpassed Anil Kumble's tally as he picked up his 620th wicket by dismissing India opener KL Rahul in the 69th over on Day 3 of the India-England first Test at Trent Bridge in Nottingham.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन जेम्स एंडरसन ने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। एंडरसन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लिश तेज गेंदबाज ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। एंडरसन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 620 विकेट हो गए हैं और अब उनसे आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ही हैं।
#ENGvsIND #JamesAnderson #AnilKumble